नीमच - भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार बूथलेवल अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 230 जावद के बीएलओ का प्रशिक्षण 9 से 11 जुलाई 2025 तक पांच बैच में शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 9 जुलाई 2025 को मतदान केंद्र क्र.1 से 88 तक के बीएलओं का प्रशिक्षण, 10 जुलाई 2025 को मतदान केंद्र क्रं.89 से 175 तक के बीएलओं का प्रशिक्षण एवं 11 जुलाई 2025 को मतदान केंद्र क्र.176 से 218 तक के बीएलओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा हैं।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जावद प्रीती संघवी ने सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को इस प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।