KHABAR: विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में बीएलओं का प्रशिक्षण 7 से 11 जुलाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 7, 2025, 3:07 pm Technology

नीमच - भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार 8 से 11 जुलाई 2025 तक नीमच जिले के प्रत्त्येक विधानसभा स्तर पर बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 228 मनासा के बीएलओ का प्रशिक्षण 9,10 एवं 11 जुलाई 2025 को जनपद सभाकक्ष मनासा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 229 नीमच के बीएलओ का प्रशिक्षण 8,9,10 एवं 11 जुलाई 2025 को संयुक्‍त तहसील भवन एवं आयुष भवन नीमच तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 230 जावद के बीएलओं का प्रशिक्षा 9,10 एवं 11 जुलाई 2025 को शा.महात्‍मा गांधी महाविद्यालय जावद में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बीएलओं को प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समय-समय पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला-नीमच द्वारा भी निरीक्षण किया जावेगा। सभी बीएलओ को निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });