मंदसौर/नीमच- सांसद सुधीर गुप्ता ने सिक्किम केय राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर एवं राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में बालोतरा के ग्राम पादरू में मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित बालोतरा जिला शिक्षा सशक्तीकरण कार्यक्रम के विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता की।
उन्होने बताया कि ओसवाल फाउंडेशन द्वारा प्रदत 100 करोड़ रु की राशि से क्षेत्र के बच्चों को स्किल शिक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। अभियान के तहत बालोतरा में 87 बीघा भूमि पर शिक्षा का अनूठा हब स्थापित किया जाएगा, जिससे जिले के एक लाख बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। 400 स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस हब में बालिका शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान को भी विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा अपनी मातृभूमि के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जो अभिनव प्रयास प्रारंभ किए गए हैं उससे बालक-बालिकाओं एवं युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। इस फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों को वित्तीय मदद भी उपलब्ध करवायी गई है।
इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत पादरू में आयोजित शिविर का अवलोकन किया तथा विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर लाभार्थियो से संवाद किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लाभार्थी प्रेमलता को चौक एवं रेखा को गोद-भराई किट प्रदान की। उन्होंने लाभार्थियों को राज योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना के चौक एवं निक्षय पोषण किट भी वितरित किए।
साथ ही, मंगला पशु बीमा पॉलिसी एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की स्टॉल पर लाभार्थियों को मकान के पट्टे सौंपे एवं दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर भी वितरित की। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, सुधीर गुप्ता, विधायक हमीर सिंह भायल, अरूण चौधरी, अतुल भंसाली, आदूराम मेघवाल, मोतीलाल ओसवाल, जवेरीलाल ओसवाल, प्रख्यात कवि शैलेष लोढ़ा, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।