आज दिनांक 22 अप्रेल सोमवार को नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां मतदान केंद्र का अठाना पोलिंग बूथ 136 का निरिक्षण किया गया इस दौरान एसडीएम जावद धारवे सीईओ जावद धारवे तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा सीएमओ जगजीवन
शर्मा प्राचार्य धर्मेश दुबे मुकेश जोशी सुखानदं मंदिर प्रबंधक बंशीलाल नागदा हल्का पटवारी अक्षय बोराना के खेमवानी सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे