KHABAR:- डोर स्टेप डीजल डिलीवरी में गड़बड़ी की शिकायत, जांच शुरू, पढ़े खबर

MP44NEWS February 21, 2024, 2:33 pm Technology

केरवासा/जावरा| कुछ ऑइल कंपनियों ने डोर स्टेप डीजल डिलीवरी शुरू की है। इसके तहत प्राइवेट फर्म के साथ टेंडर अनुबंध करके टैंकर द्वारा जगह-जगह जाकर डीजल की बल्क सप्लाई की जाती है। मंगलवार को सरसी-केरवासा क्षेत्र में ऐसे ही एक डोर स्टेप डीजल डिलीवरी टैंकर (चलित पंप) द्वारा एक हजार और पांच सौ रुपए तक का डीजल सप्लाई किया जा रहा था। इसे लेकर एक पेट्रोल पंप संचालक ने शिकायत की और टैंकर सरसी पुलिस चौकी के बाहर खड़ा करवा दिया। जांच चल रही है। शिकायतकर्ता पेट्रोल पंप संचालक अभिषेकसिंह परिहार का कहना है कि उक्त डीजल टैंकर सप्लायर और ऑइल कंपनी के बीच बल्क यानी 100 लीटर से अधिक मात्रा में सप्लाई का अनुबंध है। जबकि उनके द्वारा छोटे-छोटे कैन व बर्तनों में भी डीजल दिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। परिहार ने एसडीएम, तहसीलदार से लेकर कलेक्टर को भी इसकी शिकायत की है। सूचना पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी पी.के. अहिरवार सरसी पुलिस चौकी पहुंचे और टैंकर ड्राइवर से दस्तावेज लेकर जांच शुरू की। अधिकारी अहिरवार का कहना है कि नापतौल विभाग के साथ ही ऑइल कंपनी को सूचना भिजवा रहे हैं। वे इसमें प्रतिवेदन देंगे और अनुबंध की क्या-क्या शर्तें थीं, ये बताएंगे। यदि उनकी जांच में कुछ गलत पाया जाता है तो फिर कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं सरसी पुलिस चौकी प्रभारी विजय बामनिया का कहना है िक खाद्य आपूर्ति विभाग, नाप तौल विभाग और ऑइल कंपनी की जांच के आधार पर पुलिस इसमें हस्तक्षेप करेगी। अभी ये इन तीनों विभाग का विषय है। सरसी पुलिस चौकी के पास खड़े इस डीजल टैंकर की जांच चल रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });