KHABAR:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी. कार्ड एवं आधार कार्ड हेतु विशेष शिविर का आयोजन सम्पन्न, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 20, 2024, 6:43 pm Technology

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्थित ए.डी.आर सेन्टर भवन नीमच में आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी.कार्ड एवं आधर कार्ड हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में प्रातः 10ः30 बजे से प्रांरभ होकर सांय 05ः00 बजे तक चला उक्त शिविर में सर्वप्रथम माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय/ अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुशंात हुद्दार द्वारा शिविर का उद्धाटन किया गया इस अवसर पर अजय कुमार टेलर विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) नीमच, विजय कुमार सोनकर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच उपस्थित रहे । दिनांक 20 फरवरी 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी. कार्ड एवं आधार कार्ड हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आधार कार्ड 53 ,समग्रआई.डी. कार्ड 52, एवं आयुष्मान कार्ड 40 बनवाये गये। शिविर में जिला न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं आमजन ने बड़-चड कर भाग लिया एवं सेवा का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से दिपक उपाध्याय,एवं को-ओर्डिनेटर आयुष्मान भारत निरामया योजना कर्मचारी पुष्पेन्द्र कछावा आयुष्मान मित्र, सी.एस.सी. अर्जुन राठौर, एवं नगरपालिका नीमच से मो. सोहेल, स्थायी कर्मी, गोविन्द्र व्यास, कम्पयुटर आपरेटर, जब्बार हुसैन कम्पयुटर ओपरेटर एवं रोबिन सिंह उपस्थित रहे। (विजय कुमार सोनकर) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच पृष्ठा क्र.फा.नं. /वि.से/जिविसेप्रा/ /2024 नीमच, दिनांक 20/02/2024 प्रतिलिपि- 01- जनसम्पर्क अधिकारी, नीमच की ओर उक्त प्रेस नोट प्रेषित कर लेख है कि उक्त प्रेस नोट अपने स्तर पर व्यवस्थित कर अधिक से अधिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का कष्ट करें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });