KHABAR : जाजू महाविद्यालय में स्वच्छता के संदेश के साथ तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 24, 2024, 4:02 pm Technology

श्री सीताराम जाजू कन्या शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 24 सितंबर से तीन दिवसीय "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट" कार्यशाला का आयोजन शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के कैरियर मार्गदर्शन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने एवं छात्राओं को पुरानी टूटी-फूटी वस्तुओं को पुनः रीसायकल कर नव - उत्पाद निर्माण बनाने हेतु महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित जा रही है ।कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन के डबकरा , कार्यशाला एक्सपर्ट के रूप में उपस्थित शहर की प्रसिद्ध आर्टिस्ट मीनाक्षी यादव एवं कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रश्मि हरित द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन के डबकरा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता जागरूकता के संदेश को जन- जन तक पहुंचना तो है ही साथ ही अपने आसपास के पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करना भी है आपने बताया कि ऐसी वस्तुएं जो टूट गई है या किसी कारण से उपयोगी नहीं है उन सभी वस्तुओं को रचनात्मक और कलात्मक ढंग से तैयार कर पुनः उपयोगी और सजावटी बनाया जाए ताकि वस्तुएं उपयोगी हो सके। इसके साथ-साथ छात्राएं अपने कलात्मक अभिव्यक्ति से न केवल सुंदर वस्तु में सृजित कर सकती हैं बल्कि इन नव सृजित वस्तुओं को बाजार में मन चाहे दामों पर बेचकर स्वर्णिम रोजगार के एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकती है। आपने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर नव-सृजीत वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और उत्कृष्ट सृजन के लिए छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यशाला मैं छात्राओं की प्रशंसनीय उपस्थिति एवं महाविद्यालय परिवार की सभी शिक्षक साथियों की उपस्थिति कार्यशाला की सफलता का अग्रिम संदेश प्रसारित किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });