उज्जैन - में नई पेठ स्थित प्राचीन गज लक्ष्मी मंदिर में मंगलवार को श्राद्ध पक्ष की अष्टमी तिथि मनाई जाने की परंपरा है। जिसमें आज 2100 लीटर दूध से माँ गज लक्ष्मी का अभिषेक किया गया। यह क्रम दोपहर तक जारी रहेगा। हाथी अष्टमी पर्व के रूप में मनाई जाने के अवसर पर घरों में महिलाएं महालक्ष्मी का पूजन कर मंदिर में भी दूध चढ़ाने पहुंच रही हैं। मंदिर के पुजारी अवधेश शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे 11 तक मंत्रोच्चार के साथ देवी लक्ष्मी का 2100 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। माँ लक्ष्मी की प्रतिमा पर दूध की सहस्त्र धारा चढ़ती रही। श्रद्धालु अपने हाथों से माँ लक्ष्मी का दूध से अभिषेक करने मंदिर पहुंचे थे। दोपहर में श्रृंगार होगा और 12 बजे महाआरती होगी। शाम को मंदिर में शाम को 5 से 9 बजे तक भजन किए जाएंगे। रात में खीर प्रसादी वितरित की जाएगी।