NEWS : इंदौर में 2121 मीटर लंबी साफा यात्रा पर विवाद, पुलिस ने फोन कर दी चेतावनी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 22, 2024, 12:29 pm Technology

इंदौर - गुरुवार को विद्याधाम मंदिर से गोम्मटगिरी तक 2121 मीटर साफा यात्रा बिना अनुमति के निकाली गई। प्रशासन और पुलिस ने गोम्मटगिरी विवाद को देखते हुए यात्रा की अनुमति रद्द कर दी गई थी। यात्रा में किसी तरह के विवाद की स्थिति नहीं बनी। बिना अनुमति के निकल गई साफा यात्रा में करीब 5000 लोग शामिल होने की संभावना थी। लेकिन लगभग एक हजार की संख्या में ही लोग शामिल हुए। यह यात्रा सर्व धर्म समाज द्वारा निकाली गई है। पुलिस ने फोन कर चेतावनी दी लेकिन मौके पर नहीं पहुंची यात्रा की अनुमति लेने वाले सुरेश जैन ने बताया कि हमने 11 तारिख को ही 2121 मीटर साफा यात्रा कि अनुमति के लिए आवेदन दिया था। बुधवार देर रात सूचना दी गई की आपकी परमिशन कैंसिल कर दी गई है। हमने प्रशासन के सामने अपनी बात रखी है कि अगर धार्मिक यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी तो किसे दी जाएगी। फिलहाल यात्रा यहां से निकल चुकी है। किसी तरह की विवाद की स्थिति नहीं। हमारे वॉलंटियर्स पूरी यात्रा के दौरान सावधानी और सुरक्षा का ध्यान रख रहे है। पुलिस की ओर से फोन आया था लेकिन मौके पर कोई नहीं आया। एरोड्रम पुलिस ने अनुमति देने से इंकार किया था एरोड्रम पुलिस ने यात्रा की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। 21 अगस्त की रात आयोजक को नोटिस भेज दिया है। कहा है कि यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। यदि आयोजन किया तो कार्रवाई होगी। इधर, आयोजक देवधर्म टेकरी यात्रा हर हाल में निकालने पर अड़ गए और यात्रा सुबह 11.30 बजे शुरू कर दी थी। यात्रा में करीब एक हजार लोग लंबा साफा लेकर निकले। बता दें कि यात्रा एरोड्रम क्षेत्र में विद्याधाम मंदिर से यह यात्रा गोम्मटगिरी स्थित देवधर्म टेकरी तक जानी है। गांधीनगर और मल्हारगंज दोनों क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त ने लिख दे दिया है कि अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके बाद पुलिस ने आयोजक सुरेशचंद्र जैन को लिखित नोटिस भेजकर यात्रा नहीं निकालने की चेतावनी दी थी। गुर्जर और जैन समाज के बीच है विवाद आयोजन राजस्थानी वर्ग के विभिन्न समाजों द्वारा देवधर्म टेकरी तक यात्रा प्रस्तावित की गई थी। इसकी लिखित सूचना पुलिस को 12 अगस्त को दे दी गई। इसमें बताया कि 2121 मीटर की साफा यात्रा के दौरान कुल 12 छोटे-बड़े मंच लगने थे। एक बड़ा मंच एरोड्रम थाने के पास और दूसरा मंच आयोजनस्थल गोम्मटगिरी पर लगेगा। बाकी छोटे स्वागत मंच बनने थे। 21 अगस्त की रात ऐनवक्त पर पुलिस ने कह दिया कि अनुमति नहीं दी जा सकती है। कारण का जिक्र नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि गोम्मटगिरी क्षेत्र पर अधिकार को लेकर गुर्जर और जैन समाज में लंबे वक्त से विवाद चल रहा है। मामले को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हस्तक्षेप कर चुके हैं लेकिन टकराव अभी तक थमा नहीं है। पुलिस ने आयोजक को लिखित पत्र देकर परमिशन देने से इंकार किया है। बावजूद आयोजकों ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे यात्रा विद्याधाम मंदिर परिसर से शुरू कर दी। पुलिस ने आयोजक को लिखित पत्र देकर परमिशन देने से इंकार किया है। बावजूद आयोजकों ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे यात्रा विद्याधाम मंदिर परिसर से शुरू कर दी। आयोजक बोले- 5 हजार लोग आने वाले हैं, कैंसिल नहीं कर सकते थे देवधर्म टेकरी से जुड़े सुरेशचंद्र जैन ने बताया कि यात्रा को लेकर कई दिनों पहले पुलिस को सूचना दी गई। आयोजन से कुछ घंटे पहले पुलिस ने अचानक मना कर दिया है, यह गलत तरीका है। बड़ी तादाद में विभिन्न स्थानों से राजस्थानी वर्ग के लोग आ रहे हैं। यात्रा अचानक कैसिंल नहीं कर सकते थे। यात्रा तो निकाली जाएगी और अब शुरू भी कर दी है। पुलिस ने फोन किए लेकिन सामने कोई नहीं आया आयोजकों ने बताया यात्रा शुरू होने की सूचना के बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह फिर से फोन कर चेतावनी दी। हालांकि मौके पर यात्रा निकली तो कोई रोकने नहीं आया है। यात्रा गोम्मटगिरी की ओर बढ़ गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });