BIG_NEWS : जनसुनवाई में ट्रॉली में बैठ पहुंचे किसान, बोले- दबंग गांव के श्मशान में शेड नहीं लगाने दे रहे, आधार कार्ड में गलती की भी शिकायत, पढ़े खबर

MP44NEWS August 20, 2024, 7:09 pm Technology

प्रत्येक मंगलवार की तरह साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अदिति गर्ग ने पीड़ित लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर निराकरण किया। जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण नहीं किया गया, उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी को भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 48 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। बेटे के आधार कार्ड में मां का फोटो, कई दिनों से भटक रहा पीड़ित जनसुनवाई में सीतामऊ तहसील के चिकला निवासी किसान ईश्वरलाल पाटीदार ने बताया कि उसके आधार कार्ड में उसके फोटो की जगह उसकी मां भागू बाई का फोटो लगा है। जिनका स्वर्गवास हो चुका है। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसका और उसकी मां के अलग अलग आधार कार्ड है। लेकिन दोनों में फोटो एक ही है। पीड़ित कई दिनों से फोटो बदलवाने के लिए आधार सेंटर के चक्कर लगा रहा है, लेकिन आधार में फोटो चेंज नहीं हो रहा। इस त्रुटि के चलते उसने किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं जा लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने कलेक्टर से इसे सही करवाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने मुक्तिधाम स्थल पर शेड लगाने की लगाई गुहार इसके अलावा चांदाखेड़ी गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में आए कई ग्रामीणों ने गांव में बने श्मशान में शेड लगाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बरसों पुराना मुक्तिधाम स्थल है। यह जमीन गांव के ही नागूलाल और रामेश्वर पाटीदार की भूमि है। शासन द्वारा शेड की राशि भी स्वीकृत हो चुकी, लेकिन दोनों व्यक्ति दबंगई दिखाते हुए मुक्तिधाम पर शेड नहीं लगने दे रहे। ग्रामीणों ने कहा कि बिना शेड में बारिश के दिनों में दाह संस्कार करने में परेशानी आती है। कलेक्टर ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });